टॉप न्यूज़बिहारराज्यसोशल मीडिया
बिहार के 38 जिलों में खुलेंगे संस्कृत स्कूल, पोर्टल शुभारंभ

पटना/ न्यूज़ मिथिला डेस्क : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के द्वारा संस्कृत दिवस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल व अन्य गणमान्य शामिल हुए।
अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने घोषणा की कि जल्द ही बिहार के सभी 38 जिलों में संस्कृत स्कूल स्थापित होंगे और छात्रों को संस्कृत के क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखीं। बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने संस्कृत के डिजिटल प्रसार की योजना बताई। मौके पर कार्यशाला व वेबसाइट पोर्टल का भी शुभारंभ हुआ।