
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला डेस्क : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा एवँ राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के सर्वमान्य राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने अपने आदर्शों और कार्यशैली से राजनीति को नई ऊँचाई दी।
डॉ. गुप्ता ने याद दिलाया कि अटल जी के कार्यकाल में मिथिला को विशेष पहचान और विकास के अवसर मिले। वर्ष 2003 में उन्होंने कोसी नदी पर बहुप्रतीक्षित रेल एवं सड़क महासेतु का शिलान्यास कर उस मिथिला को जोड़ दिया जो वर्षों से दो भागों में बंटा हुआ था। यह परियोजना क्षेत्र के लिए केवल एक पुल नहीं बल्कि जीवनरेखा साबित हुई। इसी तरह दिसंबर 2003 में मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराकर उन्होंने न केवल मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय सम्मान दिलाया, बल्कि लाखों मिथिलावासियों की भावनाओं को गौरव से भर दिया।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का मिथिला से आत्मीय जुड़ाव रहा। उनके नेतृत्व में विकास कार्य और सांस्कृतिक सम्मान दोनों साथ-साथ आगे बढ़े। यही कारण है कि आज भी मिथिला के लोग उन्हें कृतज्ञता के साथ याद करते हैं।
डॉ. गुप्ता ने कहा, “अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि राजनीति केवल सत्ता का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के उत्थान का माध्यम है। उनके आदर्श, उनका दूरदर्शी नेतृत्व और उनकी वाणी आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”
पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि वाजपेयी जी की स्मृतियाँ भारतीय राजनीति और समाज को हमेशा मार्गदर्शन देती रहेंगी।