
दरभंगा में बिजली उपभोक्ताओं से संवाद: हर माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात
दरभंगा, 12 अगस्त: मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत दरभंगा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उन्हें हर माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह में किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर माननीय मंत्री श्री संजय सरावगी, जिले के सभी विधायकगण, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले में कुल 7 लाख 38 हजार 527 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से 6 लाख 67 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से जुलाई 2025 में 5 लाख 52 हजार 543 उपभोक्ताओं को शून्य विद्युत बिल मिला, जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से इन परिवारों को मिला है। कार्यक्रम में चयनित 14 उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री के कर-कमलों से प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिल सौंपा गया।
इस मौके पर मंत्री श्री सरावगी ने बताया कि दरभंगा में आज 247 मेगावाट तक विद्युत आपूर्ति संभव हो पाई है, जबकि वर्ष 2005 में यह मात्र 7 मेगावाट थी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में अब 23 घंटे और ग्रामीण इलाकों में औसतन 22-23 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है।
कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि अब राज्य सरकार की ‘सूर्य घर योजना’ के तहत कुटिर ज्योति परिवारों के घरों पर 1.5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता आएगी और उपभोक्ता बिजली बेचकर आमदनी भी कर सकेंगे।
बेनीपुर विधायक श्री विनय कुमार चौधरी ने कहा कि कृषि फीडर से किसानों को नियमित बिजली मिल रही है, जिससे खेती में सुविधा हो रही है। साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने और एसओपी की समस्याओं के समाधान का भी सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 97 स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री जी का लाइव संवाद लोगों ने बड़ी संख्या में फेसबुक पर देखा। उन्होंने कहा कि अब बिजली बिल के पैसे से उपभोक्ता अपने अन्य जरूरी कार्य कर सकते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री केशव कुमार ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने भाग लिया और राज्य सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया।