
दरभंगा में मध्यस्थता अभियान व राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर समीक्षा बैठक
दरभंगा, 12 अगस्त 2025 : राष्ट्रीय लोक अदालत एवं मध्यस्थता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु दरभंगा समाहरणालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों ने भाग लिया। न्यायाधीश श्री मिश्र ने कहा कि पक्षकारों तक नोटिस की समय पर तामिली अभियान की सफलता की कुंजी है। उन्होंने एसडीपीओ को इसकी विशेष निगरानी का निर्देश दिया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जुनैद आलम ने कहा कि नोटिस तामिल करने वाले कर्मी स्पष्ट रूप से पक्षकारों को समझाएं कि यह सुलह-समझौते हेतु भेजा गया है, जिससे भ्रम की स्थिति न हो। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि दरभंगा सदर के अलावा बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालयों से भी नोटिस निर्गत किए जा रहे हैं। तामिली के बाद रिपोर्ट संबंधित न्यायालय या विधिक सेवा कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को आयोजित होगी, जबकि मध्यस्थता की कार्यवाही प्रतिदिन जारी है और यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।