मतदाता जागरूकता अभियान को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के निर्देश, ग्राम संगठन स्तर पर पंजी तैयार करने का आदेश
दरभंगा, 01 जुलाई : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने हेतु आज समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने की, जिसमें जीविका दीदियों की सहभागिता रही।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की भूमिका मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में अत्यंत अहम है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी दीदियाँ अपने ग्राम संगठन स्तर पर एक पंजी तैयार करें, जिसमें प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज हों, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी ने कहा, “जीविका दीदियाँ पूर्व में भी विभिन्न सामाजिक अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान देती रही हैं, और इस बार भी अपेक्षा है कि वे गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएंगी।” साथ ही, बीपीएम (ब्लॉक परियोजना प्रबंधक) को निर्देश दिया गया कि वे इस अभियान का नियमित अनुश्रवण करें और सभी स्तर पर समन्वय बनाए रखें।
27 जुलाई तक चलेगा गहन पुनरीक्षण, दस्तावेजों की होगी अनिवार्यता
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 जुलाई 2025 तक विशेष गहन पुनरीक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान जिन नागरिकों का नाम 2003 की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा मान्य दस्तावेजों में से कम-से-कम एक प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
सभी मतदाताओं को एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ संलग्न घोषणा-पत्र में स्वयं की घोषणा करनी होगी, जिसके साथ निम्न में से कोई भी दस्तावेज संलग्न किए जा सकते हैं:
- केंद्र/राज्य सरकार या पीएसयू के कर्मचारी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश
- 01.07.1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी पहचान पत्र
- पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से प्राप्त मैट्रिक प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी), भूमि/आवास आवंटन प्रमाण पत्र
- राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की प्रति (जहां लागू हो), परिवार रजिस्टर
अधिकारियों ने दी उपस्थिति, दिया मार्गदर्शन
बैठक में उप निदेशक जन संपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेश कुमार तथा जीविका परियोजना की डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने जीविका दीदियों को अभियान की तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी दी और उनसे अभियान को पूरी निष्ठा से सफल बनाने की अपील की।


