राज्यपाल की मौजूदगी से दृष्टिहीन क्रिकेट को मिलेगा सम्मान, प्रेरणा कप बना नई मिसाल

दरभंगा , न्यूज़ मिथिला डेस्क : तारडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय, कुर्सो-मछैता में आगामी 16 से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाले दृष्टि दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट “अंतरदृष्टि प्रेरणा कप-2025” के समापन समारोह में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन बिहार के महासचिव राकेश किरण झा ने दी।
राजभवन में महामहिम से हुई मुलाकात के उपरांत श्री झा ने बताया कि राज्यपाल महोदय ने टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपस्थित रहने का वचन दिया है तथा भविष्य में दृष्टि दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर हरसंभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है।
समापन समारोह की अध्यक्षता माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा करेंगे। उन्होंने राज्यपाल की सहमति को दृष्टि दिव्यांगों के हित में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे दिव्यांगजनों को नई दिशा और मंच मिलेगा। यह महामहिम के मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
प्रेरणा कप के संयोजक उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दरभंगा में पिछले सात वर्षों से लगातार हो रहे इस आयोजन की गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनी जा रही है। यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना का प्रतीक है, बल्कि आत्मबल, सम्मान और अंतरदृष्टि का उत्सव भी है।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु कई शिक्षाविद, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने सहयोग का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। इनमें प्रमुख हैं – एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. संगीता अग्रवाल, संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. समीर वर्मा, डॉ. रहमतुल्लाह, डॉ. शिवकिशोर राय, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. अलख निरंजन सिंह, डॉ. आनंद मोहन झा, डॉ. सुमित मंडन, डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. इंदिरा झा, तरुण मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय पैरा-साइकलिस्ट जलालुद्दीन अंसारी, सरोज झा, आशीष अमन, कुश ठाकुर सहित अन्य कई नामचीन हस्तियाँ।
गौरतलब है कि राज्यपाल महोदय ने इस आयोजन की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात महासचिव श्री राकेश किरण को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतिफल है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है।